Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeBollywoodपर्सनल वीडियो लीक मामले में राखी सावंत की गिरफ्तारी पर 7 दिसंबर...

पर्सनल वीडियो लीक मामले में राखी सावंत की गिरफ्तारी पर 7 दिसंबर तक रोक

पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी ने दर्ज कराया है केस

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस पर उनके पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी ने उनके निजी वीडियो लीक करने का आरोप लगाया है और मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई की अंबोली पुलिस ने दुर्रानी की शिकायत पर राखी सावंत के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67ए के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस वजह से मॉडल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हालांकि, स्थानीय अदालत ने राखी सावंत को अंतरिम राहत दी है और उनकी गिरफ्तारी पर 7 दिसंबर तक रोक लगा दी है। राखी सावंत के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने आदिल दुर्रानी के आरोप को बेबुनियाद बताया। देशमुख ने कहा कि आदिल ने राखी को परेशान करने के उद्देश्य से मामला दर्ज कराया है। हालांकि अभिनेत्री को सत्र अदालत ने अंतरिम सुरक्षा दी है। डिंडोशी सत्र अदालत ने बुधवार को राखी सावंत को उनके अलग हुए पति की ओर से दायर मामले में 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी। दुर्रानी ने दोनों के निजी वीडियो कथित तौर पर लीक करने को लेकर राखी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। दुर्रानी ने राखी पर उन्हें बदनाम करने के लिए उनके निजी वीडियो मीडिया को दिखाने का आरोप लगाया है।
अदालत ने राखी सावंत को अस्थायी राहत देते हुए कहा कि चूंकि गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका पर सुनवाई उनके पति के आदेश पर स्थगित की जा रही है ताकि उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जा सके, इसलिए उन्हें सुरक्षा देना उचित होगा। इसके साथ ही अदालत ने मुंबई पुलिस को 7 दिसंबर तक राखी सावंत के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने को कहा है। इससे पहले राखी ने आदिल पर उनका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया और उस वीडियो को बड़ी रकम लेकर बेचने का आरोप लगाया। जबकि आदिल दुर्रानी ने राखी को धोखेबाज बताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments