Rajasthan: राजस्थान के सीकर में बीते शनिवार को कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों में सीकर जिले का रहने वाला मनीष जाट और विक्रम गुर्जर, हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल है. आरोपियों के पास से सभी हथियार और कारतूस जब्त किया गया है.
बता दें, सीकर शहर में बीते शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में नाकेबंदी कर दी थी और पंजाब व हरियाणा से लगती सीमाओं को सील कर दिया था.