रायगढ़ :(Raigarh ) रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ के अधिकारियों-कर्मचरियों ने विश्व योग दिवस के दिन अपनी सहभागिता निभाते हुए सुबह बैरक प्रागंण में योग अभ्यास कर अपने को निरोगी रखने का काम किया।
इस संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर निर्देशन में रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों कर्मचरियों ने बुधवार को पुराना जूट मिल रेल्वे फाटक के पास बैरक प्रागंण में विभिन्न आसन करते हुए योग अभ्यास किया गया ।