Wednesday, September 27, 2023
Google search engine
HomeCrimePalghar: पुलिस की अपील पर ईमानदार हो गए चोर?लौटा गए 9 तोले...

Palghar: पुलिस की अपील पर ईमानदार हो गए चोर?लौटा गए 9 तोले के सोने का आभूषण

Palghar

मुंबई:(Palghar) पालघर के केलवा इलाके में चोरी की एक दिलचस्प घटना सामने आई है। यहां पहले तो चोर ने एक घर से सोने के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया, लेकिन बाद में पुलिस की भावुक अपील पर चोर का न सिर्फ दिल ही नही पसीजा,बल्कि वह काफी इमोशनल हो गया और पीड़ित का एक-एक सामान लौटा दिया। केलवा के मांगेलवाड़ा इलाके के एक घर में 31 मई की देर रात अज्ञात चोर घर में घुसा और करीब 9 तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। मामले की शिकायत मिलते ही एपीआई भीमसेन गायकवाड़ ने गांव में पहुंचकर लोगों के साथ जनसंवाद अभियान के तहत एक बैठक की और उन्हें बताया कि आप सभी की महान संस्कृति अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है।

जिसने भी यह अपराध किया है,वह चोरी का माल लौटाकर अपना कलंक धूल सकता है। पुलिस की भावुक अपील का चोर पर इतना असर पड़ा कि वह 6 जून को चोरी किया गया आभूषण गांव के ही विश्वनाथ तांडेल के घर के सामने रख कर चला गया। इसके बाद से ही पुलिस की अपील और चोर की दरियादिली लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

केलवा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी भीमसेन गायकवाड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील के मार्गदर्शन में जिले भर में पुलिस जनसंवाद अभियान के माध्यम से लोगों से सीधा जुड़ रही है। जनसंवाद अभियान का चौतरफा व्यापक असर देखा जा रहा है। जिससे लोग अपराधिक कृत्यों की तत्काल पुलिस को जानकारी दे रहे है साथ ही पुलिस की जागरूकता से अपराधिक घटनाओं में भी कमी आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments