जलगांव। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार का “डेथ वारंट” जारी हो गया है और यह अगले 15-20 दिन में गिर जाएगी। वहीं, संजय राउत के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं और वे इसके लिए तैयार हैं। रविवार को जलगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, “चुनाव [महाराष्ट्र में] कभी भी हो सकते हैं और हम तैयार हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें उम्मीद है कि अंतिम फैसला हमारे पक्ष में होगा। इसके बाद कभी भी कुछ भी हो सकता है।” वहीं, संजय राउत ने जलगांव में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय किया जाएगा।
चुनाव आयोग मोतियाबिंद से पीड़ित- उद्धव ठाकरे
असली शिवसेना किसकी है, इसको लेकर उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच रार अभी भी चल रही है। रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना है। उन्होंने कहा कि यहां जो आपलोगों का प्यार दिख रहा है, उसे देखकर पाकिस्तान भी बता देगा कि असली शिवसेना किसकी है लेकिनचुनाव आयोग को ऐसा नहीं लगता है। वह मोतियाबिंद से पीड़ित है। चुनाव आयोग ने इस साल की शुरुआत में शिवसेना का आधिकारिक चुनाव चिन्हें धनुष-तीर और पार्टी का नाम शिंदे खेमे को दे दिया था। जिसके बाद उद्धव ठाकरे के गुट ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को फिर से वापस मांगा है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि हमारी सरकार के कार्यकाल में किसी भी धर्म के साथ अन्याय नहीं होने दिया गया। आज महा विकास अघाड़ी ने तीन साल पूरे कर लिए हैं। वो हमपर आरोप लगाते हैं कि हमने हिंदुत्व को छोड़ दिया है, लेकिन सच्चाई यह है कि हम किसी भी धर्म के साथ अन्याय नहीं होने देते हैं, जिसकी मैंने शपथ ली थी। बिना भेदभाव के कोरोना काल में सभी धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था।