
Mumbai : मुंबई की लोकल ट्रेन में अक्सर ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. मुंबई की लोकल ट्रेन में कभी-कभी अतरंगी नजारे भी देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर मजा आ जाता है. ऐसे में मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सफर के दौर बॉलीवुड के हिट गाने ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ पर जबरदस्त सुर लगाते हुए दिख रहे हैं.
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने अपनी गायकी से कुछ ऐसा समां बांधा कि बाकी यात्री इस नजारे को देखते रह गए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बूढ़े लोग और एक युवक साथ मिल कर एक गाने पर जबरदस्त गाना गा रहे हैं. ट्रेन में उनकी मस्ती को देख कर बाकी यात्री भी खुद को रोक नहीं पाते हैं और वह भी साथ में सुर मिलाने लगते हैं. बता दें कि इस वीडियो को aamchi_mumbai नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर अपलोड किया है.
दो घूंट गाने पर ट्रेन में बुजुर्गों ने किया जबरदस्त मस्ती
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में कुछ लोग काफी मस्ती कर रहे हैं. वह लोग ‘दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी’ गाने को अपने ही अंदाज में गाते दिख रहे हैं. मुंबई की लोकल ट्रेन आए दिन ऐसा देखने को मिलता है. मुंबई की लोकल ट्रेन को मस्ती का खजाना भी कहा जाता है. सफर के दौरान लोग टेंशन से दूर होकर खूब मस्ती करते हैं. इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. बचपन का दौर सबसे ज्यादा मनोरंजक रहता है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप कहेंगे कि बुढ़ापे में इसको मनोरंजक बनाया जा सकता है.
ट्रेन में बच्चों की तरह एंजॉय करते दिखे बुजुर्ग
मुंबई की लोकल ट्रेन में कुछ उम्रदराज लोगों ने ऐसा मस्ती किया कि लोग देखते रह गए. मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग लोगों के साथ एक युवक हिंदी गाने पर जमकर मस्ती कर रहे हैं. वह लोग अपनी जिंदगी एक बच्चों की तरह एंजॉय करते दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है इन बुजुर्गों के साथ एक युवक भी इनके ही रंग में रंग गया है. यह एस शानदार वीडियो है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
लोग भर-भर कर दे रहे हैं इस वीडियो को प्यार
इस वायरल वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग भर-भर के कमेंट्स भी कर रहे हैं. बता दें कि इस वायरल वीडियो पर यूजर्स क्यूट, ब्यूटीफुल और लवली जैसे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है कि टेंशन फ्री. तो एक अन्य ने लिखा है कि इसे कहते हैं असली खुशी. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि जिंदगी इसी का नाम है.