
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार को विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ की ‘कास्ट बूस्टर’ इकाई में हुआ। उन्होंने बताया कि इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब विस्फोटकों को पैक करने का काम किया जा रहा था।
स्थानीय लोगों व कर्मचारियों के रिश्तेदारों ने सड़क जाम की
धमाके के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों और कर्मचारियों के रिश्तेदारों ने एक राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया। वे धमाके में मारे गए लोगों के शव देखने के लिए फैक्टरी परिसर में जाने की अनुमति देने मांग कर रहे थे। पुलिस ने बाद में भीड़ को तितर-बितर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, पीड़ितों के शव अब भी परिसर के अंदर हैं, जहां सुबह नौ बजे विस्फोट हुआ था। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और नौ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। फडणवीस ने कहा कि सोलर इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट में छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कंपनी सशस्त्र बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। उन्होंने कहा कि इस दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।