Thursday, April 25, 2024
Google search engine
Homeअन्य राज्यNew Delhi: पाकिस्तानी अखबारों से इमरान को जमानत बनी लीड खबर, पीडीएम...

New Delhi: पाकिस्तानी अखबारों से इमरान को जमानत बनी लीड खबर, पीडीएम के धरने की घोषणा को भी तरजीह

New Delhi

नई दिल्ली:(New Delhi) पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित लगभग सभी अखबारों ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान खान (Imran Khan) को जमानत मिलने को लीड खबर के तौर पर प्रकाशित किया। हाई कोर्ट ने उन्हें नए मुकदमों में भी 17 मई तक गिरफ्तार नहीं किए जाने का आदेश दिया है। अलकदीर ट्रस्ट केस में उन्हें दो हफ्तों की अंतरिम जमानत दी गई है। अदालत में इमरान के समर्थन में वकीलों के नारे लगाने पर जजों ने नाराजगी व्यक्त की और अपनी सीट छोड़ कर चले गए।

इमरान को राहत देने पर पीडीएम के परसों सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरना-प्रदर्शन की घोषणा किए जाने को भी कुछ अखबारों ने तरजीह दी है। पीपीपी ने धरने में भाग लेने की घोषणा की है। पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट एक आरोपी को संरक्षण दे रही है, यह मदर ऑफ लॉ है, मदर इन लॉ नहीं।

इसके साथ ही अखबारों ने सेना के प्रवक्ता के उस बयान को भी महत्व दिया जिसमें बताया गया है कि आर्मी चीफ को लोकतंत्र पर यकीन है, मार्शल लॉ लगाने की कोई संभावना नहीं है। उनका कहना है कि अंदरूनी शरारती तत्वों और बाहरी दुश्मनों के प्रोपेगेंडा के बावजूद सेना एकजुट है, बंटवारे का ख्वाब अधूरा रहेगा।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है कि आर्मी चीफ के खिलाफ दिया गया बयान घटिया मानसिकता का सबूत है। इमरान को अदालतों के जरिए दी गई रियायत से इंसाफ का जनाजा निकल गया है। चीफ जस्टिस का हस्तक्षेप मिसकंडक्ट है, मंत्रिमंडल ने इमरजेंसी लागू करने का मामला फिलहाल टाल दिया है।

अखबारों ने इमरान खान के एक बयान को भी जगह दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि सेना और देश अपना है, आज जनता से शांति बनाए रखने के लिए कहूंगा। फिर गिरफ्तार किए जाने की आशंका है। गिरफ्तार किया तो तीव्र प्रतिक्रिया आएगी, लीडर के बगैर जनता को कौन कंट्रोल करेगा।

अखबारों ने पीटीआई के खिलाफ क्रैकडाउन जारी रहने की खबर देते हुए बताया गया है कि यास्मीन राशिद, शीरीन मजारी समेत देश भर से 2700 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। तीन दिनों के बाद इंटरनेट सर्विस बहाल होने की खबरें भी हैं। पंजाब में धारा 144 चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। अखबारों ने बलूचिस्तान में सेना की चौकी पर आतंकवादी हमला होने और झड़प में 7 आतंकियों समेत दो जवानों के मारे जाने की खबरें दी हैं।

अखबारों ने महंगाई की दर 48.02 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने की खबरें देते हुए बताया है कि 23 वस्तुएं महंगी हुई हैं और 7 वस्तुओं के दामों में कमी आई है। टमाटर, चाय, सूखा दूध, अंडे के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है। अखबारों ने डालर के रेट 11 रुपये की बड़ी कमी और सोना 6500 रुपये तोला सस्ता होने की खबरें है।

अखबारों ने आईएमएफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि स्टाफ लेवल समझौते के लिए पाकिस्तान को अतिरिक्त फंडिंग की जरूरत है, दोस्त देशों से मिलने वाली फंडिंग का स्वागत करेंगे। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने विदेश मंत्रालय द्वारा इमरान ख़ान की गिरफ्तारी पर विभिन्न देशों और उनके राजदूतों सहित संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव की तरफ से की गई प्रतिक्रिया पर चिंता व्यक्त किए जाने की खबर दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह अपने अंदरूनी मामले को संविधान और कानून के अनुसार निपटाने की क्षमता रखता है। रोजनामा जंग ने पाकिस्तान रेलवे के एक प्रतिनिधिमंडल के भारत दौरा किए जाने की खबर दी है। अखबार ने बताया है कि यह दौरा गुप्त रखा गया था। यह प्रतिनिधिमंडल 11 मई को अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा करके वापस आ गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments