
नई दिल्ली: (New Delhi) पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकतर समाचारपत्रों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) के पार्लियामेंट में विश्वास मत हासिल करने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। शहबाज शरीफ सरकार के समर्थन में 180 सदस्यों ने मतदान किया है। प्रधानमंत्री ने सहयोगी दलों के सदस्यों को रात्रि भोज भी दिया गया, जिसमें पीटीआई के बागी सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।
सुप्रीम कोर्ट में इलेक्शन को लेकर सुनवाई की खबरों को भी ज्यादातर अखबारों ने तरजीह दी है। इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा है कि इलेक्शन केस में बातचीत के लिए मजबूर नहीं कर सकता। वे संविधान पर अमल चाहते हैं, उचित समय पर उचित निर्देश जारी करेंगे। इसके साथ ही नेशनल असेंबली में चुनाव के लिए फंड जारी किए जाने का प्रस्ताव एक बार फिर रद्द होने को भी अखबारों ने महत्व दिया है।
सरहद उस पार के कुछ अखबारों ने पीटीआई द्वारा हुकूमत से बातचीत होने का दावा किए जाने को भी महत्व दिया है। पीटीआई का कहना है कि मई तक असेंबलियों को तोड़ दिया जाएगा और जुलाई में इलेक्शन कराए जाएंगे। पीटीआई सदस्यों के दिए गए सभी त्यागपत्र वापस लिए जायेंगे। एक साथ चुनाव के लिए संविधान में संशोधन लाए जाने के लिए सोमवार तक बातचीत पूरी किए जाने पर सहमति बनी है।
अखबारों ने पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान का एक बयान छापा, जिसमें उन्होंने कहा है कि अदालत का रवैया बदला हुआ नजर आ रहा है, पीटीआई से किसी भी स्तर पर बातचीत नहीं होगी। इसके साथ ही अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा आज शंघाई सहयोग संगठन की भारत में आयोजित होने वाली बैठक में भाग लेने को भी जगह दी है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है।
अखबारों ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के लिए लॉबिंग करने की खबर देते हुए बताया कि 90 अमेरिकी सांसदों ने विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन को पत्र लिखा है। अखबारों ने अमेरिका सरकार का एक स्पष्टीकरण छापा है जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान एक स्वतंत्र देश है। इसके रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदने का हम विरोध नहीं करते हैं।
अखबारों ने विदेशी मुद्रा भंडार के दिसंबर 2022 के बाद दोबारा 10 अरब डॉलर होने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने लाहौर से कराची जाने वाली ट्रेन में आग लगने की खबर देते हुए बताया कि इसमें महिला व चार बच्चों समेत 7 लोग जिंदा मारे गए है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।
रोजनामा नवाएवक्त ने इसराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में कतर में गिरफ्तार भारतीय नौसेना के दो कमांडर समेत 6 अन्य कर्मचारियों को सजा-ए-मौत दिए जाने की संभावना जताई है। भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय नौसेना के उच्च मिलिट्री अवार्ड से सम्मानित कमांडर समेत सभी सैन्यकर्मी कतर में ग्लोबल टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन सर्विस में नौकरी कर रहे थे। आठों पूर्व सैनिकों को पिछले अगस्त में कतर की स्टेट सिक्योरिटी ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। कतर की खुफिया एजेंसी ने इनके ऊपर इजराइल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है।