
प्रधानमंत्री की अजरबैजान यात्रा और बिपरजॉय का केटी बंदरगाह से टकराना भी सुर्खियों में
नई दिल्ली:(New Delhi) पड़ोसी देश पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित लगभग सभी अखबारों में वित्त मंत्री इसहाक डार के समझौते में देरी पर आईएमएफ पर भड़ास निकालने की खबरें छाई हुई हैं। उनका कहना है कि हमारे दिवालिया होने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनीति हो रही है। विरोधी विदेशी ताकतें चाहती हैं कि पाकिस्तान श्रीलंका बन जाए, फिर आईएमएफ के साथ बातचीत करके मामले को हल किया जाए। उनका कहना है कि आईएमएफ की हर बात नहीं मान सकते। पिछली सरकार ने स्टेट बैंक एक्ट में जो संशोधन किया था, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। टैक्स में छूट नहीं देंगे। इसी मामले पर विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान को अखबारों ने जगह दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि आर्थिक तबाही से निकलने में वक्त लगेगा। पाकिस्तान सही दिशा में बढ़ रहा है।
कुछ अखबारों ने कराची के मेयर पद पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुर्तजा वहाब के निर्वाचित होने की खबर को तरजीह दी है। अखबारों ने लिखा है कि जमात-ए-इस्लामी के हाफिज नईम को 13 मत मिले हैं, जबकि पीटीआई के 30 सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया है। इसके साथ ही अखबारों ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की अजरबैजान यात्रा के दौरान सस्ती एलएनजी, रक्षा और उद्योग पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनने की खबरें दी हैं। अखबारों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का एक स्पष्टीकरण सौंपा है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के राजनीतिक हालात में हमारा कोई संबंध नहीं है। इमरान खान मात्र एक नागरिक हैं। पहले भी कह चुके हैं, उनके आरोप झूठे हैं।
अरब सागर में आए तूफान बिपरजॉय के केटी बंदरगाह और गुजरात के बंदरगाह से टकराने की खबरें देते हुए बताया गया है कि तूफानी हवाएं और ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं। इसकी वजह से कई बिजली के खंभे और पेड़ों के उखड़ने की खबरें हैं। अखबारों ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से 22 जून को लंदन में प्रस्तावित मुलाकात करने की खबरें भी दी हैं। इस बैठक में 09 मई की घटना में पीटीआई चेयरमैन समेत अन्य के फौजी अदालतों में ट्रायल और चुनाव के शेड्यूल पर चर्चा की जाएगी।
अखबारों ने जेन मेरिट के पाकिस्तान में ब्रिटेन की नई हाई कमिश्नर नियुक्त होने की खबरें भी दी हैं। सरहद इस पार की खबरों में मणिपुर में गृह युद्ध जैसे हालात पैदा होने की खबरें अखबारों ने प्रकाशित की हैं। इंफाल में भाजपा की महिला मंत्री का घर जलाने की खबरें हैं। अखबारों ने श्रीनगर में एनआईए अदालत में तीन युवाओं पर आरोप पत्र दाखिल करने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन को लेकर इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किए जाने की खबर छापी है। ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के बैनर तले आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में कश्मीर में कथित हिंसात्मक कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गई है।