नई दिल्ली:(New Delhi) कांग्रेस आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में कांग्रेस संसदीय चुनाव की तैयारी महाराष्ट्र से शुरू कर चुकी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हुई। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस एक वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में सितंबर से महाराष्ट्र के हर ज़िले में एक बड़ी पदयात्रा निकालेगी और नवंबर, दिसंबर में हम बस यात्रा भी करेंगे।
वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी,सीबीआई,आईटी के दम पर दलों को तोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन कांग्रेस बिना डरे लड़ाई जारी रखेगी।
उल्लेखनीय है आज कांग्रेस मुख्यालय में महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक की। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दो गुट होने के बाद उपजे समस्या को लेकर भी पार्टी नेताओं ने चर्चा की है।