
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो रही है। नेताओं के वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच शिवसेना के सांसद और दिग्गज नेता संजय राउत ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा, “देश में जरूर मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं लेकिन बदलाव हो रहा है। मोदी और अमित शाह ज्यादा दिन तक दिल्ली में नहीं रहेंगे। बीजेपी नहीं बची है। यूपी से भी सरकार जाएगी, इनकी सरकार गुजरात से जाएगी, महाराष्ट्र से जाएगी, झारखंड से जाएगी और हरियाणा से जाएगी। इनके हाथ से चला जाएगा। उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री के क्षेत्र में कौन सा विकास हुआ है? मुझे तो लगा था कि बनारस स्मार्ट सिटी बन गया होगा, लेकिन वह तो सिटी भी नहीं है। वहीं राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत ने कहा, “हिन्दुत्ववादी एक ही थे, हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे। हम हिंसक नहीं थे। हिन्दू एक संस्कृति और संस्कार है वो हम नहीं भूल सकते। प्रधानमंत्री के रूस दौरे पर संजय राउत ने कहा कि हमारा सबसे पुराना मित्र रूस है और वह जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की पॉलिसी की वजह से है। इसके अलावा वरली हिट एंड रन मामले पर उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के लोग ऐसे ही फरार हो जाएंगे और एक दिन एकनाथ शिंदे भी फरार हो जाएंगे। बता दें कि वहीं, तीसरी बार कार्यकाल संभालने के बाद पीएम मोदी का ये पहला विदेशी द्विपक्षीय दौरा है। पश्चिमी एक्सपर्ट इस बात से हैरान है कि ऐसे समय में जब दुनिया के देशों ने रूस के राष्ट्रपति से दूरी बनाई है, भारतीय प्रधानमंत्री ने रूस को अपने दौरे को क्यों चुना है। वहीं, चीनी एक्सपर्ट इसे बिल्कुल भी हैरान करने वाला कदम नहीं मान रहे। बल्कि चीनी विशेषज्ञ से पीएम मोदी के दौरे की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे भारत की कूटनीतिक सफलता बता रहे हैं।