Wednesday, May 21, 2025
Google search engine
HomeमुंबईMumbai: महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम किया घोषित, 91.25 फीसदी...

Mumbai: महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम किया घोषित, 91.25 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

Mumbai

मुंबई:(Mumbai) महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने गुरुवार को 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 91.25 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। राज्य बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने आज पुणे में पत्रकार वार्ता आयोजित कर रिजल्ट की घोषणा की। बेहतर रिजल्ट के मायने में इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों के पास होने का औसत 93.73 फीसदी है और लड़कों के पास होने का औसत 89.14 फीसदी है। लड़कियों के पास होने का औसत दर लड़कों से 4.59 फीसदी अधिक है।

शरद गोसावी ने बताया कि इस साल 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 3 हजार 195 मुख्य केंद्रों पर हुई इस परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 57 हजार 283 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था । इस परीक्षा के लिए राज्य के नौ संभागीय बोर्डों पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के विज्ञान, कला, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के नियमित 1428194 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1416371 छात्रों ने परीक्षा दी और 1292468 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और परीक्षा परिणाम 91.25 फीसदी रहा है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रदेश के नौ मंडलों की सभी शाखाओं से कुल 35879 परीक्षार्थियों ने फिर से परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 35583 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 15775 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और उनका परीक्षा परिणाम 44.33 फीसदी रहा है। इसी तरह प्राइवेट छात्रों के रूप में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 36454 है, जिसमें से 35834 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और 29526 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

उनका रिजल्ट 82.39 फीसदी रहा है। राज्य के नौ मंडल बोर्डों की सभी शाखाओं से कुल 6113 विकलांग छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 6072 दिव्यांग छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 5673 विकलांग छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और उनका कुल परीक्षा परिणाम 93.43 फीसदी रहा है। सभी संभागीय बोर्डों में, कोंकण संभाग के नियमित छात्रों का परिणाम सबसे अधिक (96.01 फीसदी) और मुंबई मंडल का परिणाम सबसे कम (88.13 फीसदी) है। सभी मंडल बोर्ड से नियमित लड़कियों का परिणाम 93.73 फीसदी और लड़कों का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। कुल 154 विषयों में से 23 विषयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। मार्च-अप्रैल 2022 का परिणाम 94.22 प्रतिशत रहा। फरवरी-मार्च 2023 का रिजल्ट 91.25 फीसदी रहा है। इसलिए इस साल रिजल्ट मार्च-अप्रैल 2022 के मुकाबले 2.97 फीसदी कम है। हालांकि फरवरी-मार्च 2020 के परिणाम की तुलना में फरवरी-मार्च 2023 के परिणाम में 0.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

शरद गोसावी ने बताया कि पुणे विभाग का परीक्षा परिणाम 93.44 फीसदी, नागपुर विभाग का परीक्षा परिणाम 90.35 फीसदी, औरंगाबाद विभाग का परीक्षा परिणाम 91.85 फीसदी, मुंबई का परीक्षा परिणाम 88.13 फीसदी, कोल्हापुर विभाग का परीक्षा परिणाम 93. 28 फीसदी, अमरावती विभाग का परीक्षा परिणाम 92. 75 फीसदी, नासिक विभाग का परीक्षा परिणाम 91.66 फीसदी, लातूर विभाग का परीक्षा परिणाम 90.37 फीसदी और कोंकण विभाग का परीक्षा परिणाम 96.01 फीसदी रहा है। इस अवसर पर बोर्ड की सचिव अनुराधा ओक, माणिक बांगड़ आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments