Mumbai : मुंबई के ओशिवारा के एक बाजार में आग लग गई है. घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देखा जा रहा है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. मौके पर 6 जंबो टैंकर भी मौके पर मौजूद हैं. मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिमी इलाके के ओशिवारा के एक फर्नीचर बाजार में भयंकर आग लग गई है. बीएमसी ने आग को 3 लेवल का बताया है.
किसी के हताहत होने की नहीं है कोई जानकारी
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सोशल मीडिया यूजर्स ने आग की घटना के कई वीडियो शेयर किए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जोगेश्वरी के फर्नीचर गोडाउन में लगी आग काबू में है.
20 से 25 फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक
लकड़ी के गोदाम और फर्नीचर की दुकान होने की वजह से आग की तीव्रता काफी तेज थी. दमकल की 12 से 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हुई है और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग में 20 से 25 फर्नीचर की दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. फिलहाल दमकल की ओर से कूलिंग की प्रक्रिया जारी है.
कब लगी आग?
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, जोगेश्वरी इलाके में रिलीफ रोड पर स्थित घास परिसर में सुबह 11 बजे के बाद आग लगी. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कम से कम 12 दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एंबुलेंस और वरिष्ठ दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, एक अधिकारी ने बताया, ‘आग फर्नीचर बाजार तक ही सीमित रही.’ अधिकारी के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.