मुंबई:(Mumbai) पालघर जिले में बाढ़ के पानी का अनुमान नहीं होने के कारण कार पानी में बहने की घटना सामने आई। यह घटना वानगांव चिंचनी मार्ग पर कलोली में हुई। घटना के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में सवार दो लोगों को बचाने में कामयाब रहे,लेकिन एक डूब गया है।मृतक का नाम किरण शंखे है।पालघर जिले में कल से ही भारी बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने आज जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है। किरण शंखे, बाबा जोशी और गणेश शंखे कार से चिंचनी से वानगांव की ओर घर जा रहे थे। इस समय वानगांव चिंचनी मार्ग पर कालोली में सड़क से बाढ़ का पानी बह रहा था। अंधेरे में कार चालक को सड़क पर पानी का अंदाजा नहीं हो सका।
इससे कार बाढ़ के पानी में बहने लगी, जैसे ही स्थानीय नागरिकों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत दौड़कर बाबा जोशी और गणेश शंखे को कार से सुरक्षित बाहर निकाला।लेकिन दुर्भाग्य से किरण शंखे की मृत्यु हो गई।स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से किरण शंखे का शव बरामद कर लिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए तारापुर भेज दिया गया है।