Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeमुंबईMumbai: स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले की लोकायुक्त से जांच कराने के लिए आदित्य...

Mumbai: स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले की लोकायुक्त से जांच कराने के लिए आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल को लिखा पत्र

Mumbai

मुंबई:(Mumbai) शिवसेना (Uddhav Balasaheb Thackeray ) पार्टी के युवा नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले की जांच लोकायुक्त से कराए जाने की मांग की है। इसकी भनक लगते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले की जांच करवाए जाने की घोषणा की है।

आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल को लिखे पत्र में स्ट्रीट फर्नीचर घोटाले को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने और निष्पक्ष तरीके से इसकी जांच लोकायुक्त से करवाए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि 10 मई 2023 को हमारी बैठक के बाद हम इस मुद्दे को विभिन्न मंचों पर उठाते रहे। इस मामले में मुंबई नगर निगम के अधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जानकारी देने में आनाकानी कर रही है।

इससे पहले आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच एक जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष तरीके से करवाए जाने की मांग की थी। उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री को कहा था कि इस मामले की जांच सीएम के बिल्डर मित्रों को क्लीन चिट देने के लिए नहीं की जानी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments