
ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर स्कूल वाॅलीबाल का शुभारंभ
मुरादाबाद:(Moradabad) ग्लोबल पब्लिक स्कूल (Global Public School) में दो दिवसीय इंटर स्कूल वाॅलीबाल का गुरुवार को आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शलभ माथुर ने सरस्वती माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन कर वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया। मैच शुरू होने से पहले डीआईजी ने बाल का रिबन काट कर व सर्विसकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि प्रत्येक खेल का सम्मान करें और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। खिलाड़ी अपने स्कूल, अपने शहर, अपने प्रदेश और अपने देश का नाम रोशन करने के लिए हमेशा मेहनत करते हैं।
सर्वप्रथम स्कूल के चेयरमैन संदीप जैन ने फूलों का गुलदस्ता देकर हमारे मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर अतिथि प्रणदीप सिंह गिल वालीबाल प्रेसिडेंट आफ यूपी, विद्यालय के डायरेक्टर नितिन जैन और विनोद जैन, चंद्रकांत सरन उपस्थित रहे।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में महानगर के एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, क्रिप्टन, आर्यन, सेंट पाल इंटरनेशनल स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, सी.एन.एस, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, ग्रीन मीडोज, द आर्यनस ब्राइट इंटरनेशनल आदि टीमों ने भाग लिया। यह दो दिवसीय बाॅलीवाल टूर्नामेंट मैच ईशान विश्नोई की निगरानी में खेले जा रहे हैं। वालीबाल टूर्नामेंट के रेफरी सलमान, रचित, हार्दिक, रोबिन के निरीक्षण में मैच प्रारंभ हुआ। सभी टीमों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
पहला मैच बालक वर्ग में ग्लोबल पब्लिक स्कूल व सेंट पाल स्कूल में हुआ, जिसमें सेंट पाल इंटरनेशनल स्कूल 25-11, 25-20 विजेता रहा। दूसरा मैच बालिका वर्ग में ग्लोबल पब्लिक स्कूल वर्सेस आर्यन के बीच खेला गया, जिसमें ग्लोबल 25-13, 25-21,16-14 विजेता रहा। तीसरा मैच बालक वर्ग में ब्राइट इंटरनेशनल स्कूल व रैंबो पब्लिक स्कूल में खेला गया, जिसमें ब्राइट इंटरनेशनल स्कूल 26-24,25-20,15-10 विजेता रहा।
चौथा मैच बालक वर्ग में एस.एस चिल्ड्रन एकेडमी व आर्यन में खेला गया, जिसमें एस.एस चिल्ड्रन एकेडमी 25-12, 25-15 विजेता रहा। पांचवां बालिका वर्ग में मैच क्रिप्टन और ब्राइट स्टार इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया, जिसमें क्रिप्टन 15-08,15-12, विजेता रहा तथा छठा मैच बालक वर्ग में ब्राइट स्टार इंटरनेशनल स्कूल व सीएनएस के बीच खेला गया, जिसमें ब्राइट स्टार इंटरनेशनल स्कूल 25-19, 25-13,15-8 विजेता रहा। सेमीफाइनल 19 मई को प्रातः नौ ग्लोबल पब्लिक स्कूल मुरादाबाद में होगा।