Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeCrimeचाकू-तलवार लेकर बीयर बार में घुसे बदमाश, 5 गिरफ्तार

चाकू-तलवार लेकर बीयर बार में घुसे बदमाश, 5 गिरफ्तार

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में चाकू और तलवार की नोक पर लूट की वारदात सामने आई है। नागपुर के कन्हान इलाके का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये सीसीटीवी वीडियो नागपुर के कन्हान स्थित योग बियर बार का है। जहां पर अचानक से 5 युवक तलवार और चाकू लेकर घुसते हैं। चाकू और तलवार लिए युवकों को देख दहशत से सभी ग्राहक वहां से भाग जाते हैं। इसके बाद ये 5 युवक बार के काउंटर में चाकू और तलवार को पटक के तोड़फोड़ करते हैं। बार के मैनेजर को डरा के पैसे लूटते हैं साथ ही कई शराब की बोतल भी अपने साथ लेकर जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नागपुर ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मयूर विष्णु बोरकर, शैलेश कन्हैया नागपुरे, स्वप्निल गजानन तेलमासरे, अब्दुल रहमान वल्द अब्दुल रज्जाक शाह और अभिषेक अरविंद गोंडाने का नाम शामिल है। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी जब्त किए हैं। पुलिस इस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है। इस घटना के बाद से बीयर बार के स्टाफ और कर्मी काफी डरे हुए हैं। उनको आशंका है कि आगे भी उनके यहां इस तरह की लूट हो सकती है। पुलिस ने बीयर बार में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments