मीरपुर:(Mirpur) मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इस तरह भारतीय टीम टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने से चूक गई। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
गुरुवार को मीरपुर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाे। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 40 रन की पारी खेली। वहीं, अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही स्मृति मंदाना सिर्फ एक रन बना सकीं। उनके अलावा जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 28 और शेफाली वर्मा ने 11 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर राबेया खान ने तीन और सुल्ताना खातून को दो सफलताएं मिलीं। जबकि नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और शोरना अख्तर को एक-एक विकेट मिला।
भारत की ओर से मिले 103 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लेदेश ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। मेजबान टीम के लिए शमीमा सुल्ताना ने 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। जबकि कप्तान निगार सुल्ताना ने 14, साथी रानी ने 10, सुल्ताना खातून ने 12 और नाहिदा अख्तर ने 10 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से मिन्नू मनी और देविका वैद्य ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जेमिमाह रॉड्रिग्स ने एक सफलता हासिल की।