
मुंबई। मीरा-भायंदर शहर में तेजी से बढ़ती आबादी और वाहनों की संख्या को देखते हुए एक अलग सब-रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। इस आवश्यकता को पूरा करते हुए उत्तन में नए सब-रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन किया गया। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि इस कार्यालय के शुरू होने से प्रशासनिक प्रक्रियाएं अधिक सरल, पारदर्शी और तेज़ होंगी। परिवहन मंत्री ने मंत्रालय से रिमोट व्यूइंग सिस्टम के माध्यम से मीरा-भायंदर क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मीरा-भायंदर महानगरपालिका आयुक्त राधाबिनोद शर्मा और परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार उपस्थित थे। मंत्री सरनाईक ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 60 सब-रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस कार्यरत हैं। मीरा-भायंदर क्षेत्र में शुरू हुआ यह नया कार्यालय स्थानीय स्तर पर वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण और परिवहन से जुड़ी अन्य सभी सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इससे नागरिकों को दूर-दराज के पुलिस या परिवहन कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी, समय और खर्च दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि मीरा-भायंदर और आसपास के इलाकों के नागरिकों के लिए परिवहन सेवाएं अब अधिक सुलभ और सुविधाजनक हो जाएंगी। साथ ही, प्रशासनिक कामकाज में भी दक्षता बढ़ेगी। मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास परियोजनाओं के माध्यम से शहर के बुनियादी ढांचे, नागरिक सुविधाओं और सार्वजनिक सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, आंतरिक सीवर व्यवस्था, फुटपाथ, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक उद्यान तथा खेल और व्यायाम की सुविधाएं शामिल हैं। मंत्री सरनाईक ने विश्वास व्यक्त किया कि इन सभी योजनाओं से मीरा-भायंदर शहर के समग्र विकास को गति मिलेगी। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की भूमिका क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हेमांगिनी पाटिल ने रखी, जबकि उप परिवहन अधिकारी विवेक काटकर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।




