Thursday, November 6, 2025
Google search engine
HomeFashionमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत झांसी में 240 जोड़ों का हुआ...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत झांसी में 240 जोड़ों का हुआ विवाह समारोह

देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी, उत्तर प्रदेश। समाज कल्याण विभाग झांसी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को रामराजा गार्डन, कोछभांवर में “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मा. सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अपने संबोधन में श्रीमती रमा निरंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में शामिल यह योजना गरीब और निराश्रित परिवारों की बेटियों के विवाह की समस्या का समाधान लेकर आई है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से न केवल आर्थिक सहायता दी जा रही है, बल्कि समाज में दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश भी जा रहा है। श्रीमती निरंजन ने कार्यक्रम में उपस्थित 240 नवयुगल जोड़ों (209 हिंदू और 31 मुस्लिम) को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह आयोजन केवल विवाह नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समरसता का उत्सव है, जो दो परिवारों को जोड़ने के साथ ही समाज में नई सोच को जन्म देता है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा श्री कपिल बिरसैनिया, सदस्य राज्य सलाहकार समिति श्री संतराम पेंटर, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, नवयुगल जोड़े और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments