Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबड़े धूमधाम से मनाया जाएगा ममतामयी श्री राधे मां का जन्मोत्सव

बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा ममतामयी श्री राधे मां का जन्मोत्सव

★ मुफ्त अनाज, स्कूल बैग व मेडिकल कैप का आयोजन
★ सुखमणि साहिब जी का पाठ का भी होगा आयोजन ★ मां चिंतपूर्णी के दरबार से आयेगी दिव्य ज्योति

Mamtamayi Shri Radhe Maa

मुंबई। हर साल की तरह इस बार भी ममतामयी श्री राधे मां के जन्मदिन पर कई प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं और इस बार ममतामयी श्री राधे मां जी का जन्म दिवस मुंबई में मनाया जायेगा। इस उत्सव में कई जानी- मानी हस्तियाँ मौजूद रहेंगी। पूरे देश से भक्तगण राधे माँ को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम में २ मार्च को सुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन राधे माँ जी के भवन में किया जायेगा। ममतामयी श्री राधे माँ के जन्मदिन के अवसर पर हर साल सुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन किया जाता है। ममतामयी श्री राधे मां के जन्मदिन के दिन मां चिंतपूर्णी के दरबार से ज्योति को २ हजार कि.मी. की यात्रा कर मंदिर के पुजारी श्री छिंदा पंडित जी दिव्य ज्योति मां के दरबार से मुंबई लेकर आयेंगे। मां चिंतपूर्णी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित है। देवी को चिंताओं को दूर करने वाली माता के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर में भी भक्त पूरे साल दर्शन करने के लिए जाते हैं। ३ मार्च को जरूरतमंदों के लिए अनाज वितरण’ कार्यकम के साथ ललोगों को मु़फ्त अनाज, स्कूल बैग एवं पंखे का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन ओपल कन्वेंशन सेंटर, नई लिंक रोड़, बोरीवली (वेस्ट), मुंबई में किया जायेगा। गौरतलब है कि समय-समय पर ममतामयी श्री राधे माँ जरूरतमंदों की आर्थिक मदद करती हैं। इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन श्री राधे मां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुंबई में किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments