
बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर शराब माफिया से कनेक्शन का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे पर शराब माफिया के साथ संपर्क का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने हाल ही में उद्धव ठाकरे की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात को भी इसी से जोड़ा है. बीजेपी ने ये आरोप ऐसे समय लगाया है जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद साथी मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया.
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, “जब ‘आप’ शराब घोटाले में लिप्त थी, उसी समय उद्धव ठाकरे सरकार शराब माफिया के संपर्क में थी. इसलिए शराब के लिए छूट दी गई, हम पूछते हैं कि क्या सीबीआई उद्धव ठाकरे से पूछताछ करेगी? यही वजह है कि केजरीवाल ने हाल ही में उनसे मुलाकात की.
केजरीवाल ने की उद्धव से मुलाकात
बीते शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुंबई में थे. जहां वे उद्धव ठाकरे से मिलने उनके निवास मातोश्री पहुंचे थे. दोनों के बीच बहुत गर्मजोशी से मुलाकात हुई थी. इस दौरान केजरीवाल ने बाला साहेब को शेर बताया था.
उद्धव को बताया था ‘शेर का बेटा’
केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी थे. केजरीवाल ने कहा, बाला साहेब शेर थे और उद्धव ठाकरे शेर के बेटे हैं. केजरीवाल ने शिवसेना के नाम और निशान को लेकर कहा कि उद्धव ठाकरे का सब कुछ चोरी कर लिया गया है. उम्मीद है उद्धव ठाकरे को न्याय मिलेगा.
आप नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार ने देश को उद्योगपतियों के आगे गिरवी रख दिया है. उन्होंने कहा, देश के कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. हम इस रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे.