
ऋतुराज सिंह और सिद्धांत राघव ने की शानदार बल्लेबाजी
लखनऊ:(Lucknow) राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कूह स्पोर्ट्स क्लब ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में ऋतुराज सिंह और सिद्धांत राघव ने शानदार बल्लेबाजी की।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 147 रन बना सकी और इसके 10 विकेट गिर गये। सलामी बल्लेबाज हर्ष यादव ने 14 रन बनाये। वहीं शुभम तिवारी ने 39 रन का योगदान दिया, जबकि कुशाग्र सिंह ने चार चौकों की मदद से 40 बाल पर 30 रन बनाये। वहीं अतुल विश्वकर्मा ने दो रन का योगदान दिया, जबकि कृष्णा साहू और अभिषेक कुमार शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये।
वहीं कूह स्पोर्ट्स क्लब ने बिना विकेट गवाएं 153 रन बना लिये और 10 विकेट से मैच को जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। सलामी बल्लेबाज सिद्धांत राघव ने नौ चौका और दो छक्का की मदद से 65 बाल पर 70 रन बनाये। वहीं ऋतुराज सिंह ने सात चौका और तीन छक्का की मदद से 66 बाल पर 75 रन बनाये।