Tuesday, April 16, 2024
Google search engine
HomeबिहारKishanganj: क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर के 75 लाख युवाओं को...

Kishanganj: क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर के 75 लाख युवाओं को संगठन से जोड़ेगी भाजयुमो: प्रवीण

Kishanganj

किशनगंज: (Kishanganj) 30 मई से 30 जून तक चलाये जाने वाले राष्ट्रव्यापी महाजनसंपर्क अभियान और कार्यक्रम के माध्यम से भाजयुमो देशभर से 75 लाख युवाओं को संगठन से जोड़ेगी। इसकी सफलता हेतु संगठन संपूर्ण बिहार में युवा लाभार्थी से संवाद, संपर्क, नव मतदाता सम्मेलन व नये वोटर का रजिस्ट्रेशन, वृक्षारोपण, प्रत्येक मंडलों में बाइक यात्रा, ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता की मदद लेगी। उक्त जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने आज दी।किशनगंज में शनिवार को अभियान की सफलता व तैयारी पर पूर्णिया प्रमंडल के जिला अध्यक्षों व प्रभारी संग बैठक की।

प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी 1 जून से 30 जून तक मोदी सरकार की युवा समर्पित योजना यथा मुद्रा बैंक योजना, स्किल इंडिया, स्टार्टप इंडिया, नई मंजिल, राष्ट्रीय छात्र वृति आदि योजना के लाभार्थी युवाओ से संपर्क व संवाद कर उनके जीवन मे आये बदलाव और सुझाव को संकलन करेगी। वही 75 लाख युवाओं को भाजयुमो से जोड़ने हेतु जिला स्तर पर 7 जून से 10 जून के बीच नव मतदाता सम्मेलन न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन स्टॉल लगाया जाएगा। जबकि 5 जून पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहत वृक्षारोपण, सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को हर युवा तक पहुँचाने हेतु 15 से 20 जून तक मंडल भर्मण कार्यक्रम के तहत बाइक यात्रा निकालकर युवा चौपाल के माध्यम से प्रतिभावान छात्र युवाओं खिलाड़ियों आदि से संपर्क कर 2014 से पूर्व व वर्तमान के भारत पर चर्चा करेगी।

उन्होंने बताया कि 25 जून आपातकाल दिवस पर राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ साथ पार्टी द्वारा संपर्क से समर्थन अभियान के तहत विशिष्ट परिवारों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क अभियान, 21 जून योग दिवस, 23 जून डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर 10 लाख बूथों पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के डिजिटल रैली, केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्य के अवलोकन दर्शन कार्यक्रम (विकास तीर्थ) में अहम भूमिका अदा करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments