मुम्बई। विगत 10 वर्ष से देशहित व समाज कल्याण हेतु कार्य करने वाली साहित्यिक, सामाजिक व शैक्षणिक संस्था कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट ने खार पूर्व आदर्श लेन, आनंद सोसायटी में जनसंपर्क कार्यालय शुरू किया हैं। जिनका उद्घाटन वरिष्ठ कामगार नेता व दैनिक वृत्त मित्र व मुम्बई मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे के हाथों रविवार को किया गया। उक्त मौके पर मनसे नेता व फाउंडेशन के सलाहकार रूपेश मालुसारे, संभाजी ब्रिगेड मुम्बई सचिव व फाउंडेशन सलाहकार गणपत शंकर गांवकर, उपाध्यक्ष दिनेश केसरी, वरिष्ठ पत्रकार वी बी माणिक, दिलीप निर्मल, योगाचार्य ज्ञानेंद्र पाण्डेय, एक्टिव मेम्बर अफजल सैय्यद, संस्था की कोषाध्यक्ष पूनम दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा, विभा मिश्रा, ज्योति पाठक, सरिता गुप्ता, साधना सिंह, सुनीता रावल के अलावा अन्य महिलाओं व पुरूषों ने उद्घाटन कार्यक्रम में भाग किया।

उक्त कार्यक्रम में कला दर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने उक्त मौके पर जसबीर कौर भामरा को कार्यालय अध्यक्ष व महाराष्ट्र महिला अध्यक्षा पद की नियुक्ति का ऐलान करने के साथ कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार प्रकट किया।