
जयपुर:(Jaipur) ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में बंद बाल अपचारियों ने रविवार देर रात जमकर हुड़दंग कर दिया। बाल अपचारियों ने चैनल गेट को तोड़कर भागने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस और बाल सुधार गृह के कर्मचारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाने की कोशिश की। लेकिन बाल अपचारियों ने बाहर जाने की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस जवानों ने बड़ी मुश्किल से बाल अपचारियों को काबू किया। हमले में थानाधिकारी जय प्रकाश पूनिया और एक पुलिस कांस्टेबल चोटिल हो गए। इस संबंध में बाल सुधार गृह के अधीक्षक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
थानाधिकारी जय प्रकाश पूनिया ने बताया कि दो दिन पहले बालसुधार गृह से दो बाल अपचारियों के भागने के मामले में पुलिसकर्मी निरीक्षण करने गए थे। तलाशी में मिले दो एंड्रॉयड मोबाइल को जब्त भी किया गया। वहीं मोबाइल जब्ती को लेकर एक बाल अपचारी ने पुलिस जवानों पर सब्जी से भरी बाल्टी फेंक कर गाली-गलौज कर ड्यूटी तैनात कर्मचारियों को बुलाया। कर्मचारियों को जब्त किए मोबाइल नहीं देने पर बाल अपचारियों ने अंजाम देखने की धमकी दी। इसके बाद एक बाल अपचारी ने कूलर की पत्ती से खुद का हाथ काट लिया।
जिसे सैटेलाइट अस्पताल में इलाज के बाद उसे वापस बाल सुधार गृह लेकर आए। आने पर देखा कि दूसरे बाल अपचारी ने खुद का हाथ काट रखा था। हाथ काटने का कारण पूछने पर उसने नहीं बताया। बालसुधार गृह में बंद बाल अपचारियों ने चैनल गेट पर हुडदंग कर गाल-गलौज से बातचीत की। हंगामा कर चैम्बर पर लगे पत्थर से चेनल गेट का लॉक को तोड़ने का प्रयास किया। बाल सुधार गृह में रखी चारपाई, कुर्सियों, कैमरों सहित कई सामान को बाल अपचारियों ने तोड़ दिया। समझाइश के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस का जाब्ता बाल सुधार गृह पहुंचा। चेनल गेट के बाहर खड़े होकर पुलिसकर्मियों ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन बाल सुधार गृह से बाहर जाने की बात को लेकर बालअपचारी हंगामा करते रहे। पुलिसकर्मी, सुरक्षा गार्ड और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने चेनल गेट खोलकर अंदर गए। अंदर जाने पर बाल अपचारियों ने चारपाई में लगी लोहे की रॉड को तोड़कर पुलिसकर्मियों पर हमला किया। पुलिसकर्मियों ने काफी मुश्किल से बाल अपचारियों को काबू किया। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद मामले को शांत किया। हुड़दंग पर काबू पाने के थानाधिकारी जय प्रकाश पूनिया और एक पुलिस कांस्टेबल चोटिल हो गए है। एक बाल अपचारी के भी चोट लगने से सैटेलाइट अस्पताल में इलाज करवाया गया।