Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeअन्य राज्यIslamabad: इमरान खान के खिलाफ सैन्य कोर्ट में सुनवाई संभव : रक्षा...

Islamabad: इमरान खान के खिलाफ सैन्य कोर्ट में सुनवाई संभव : रक्षा मंत्री

Islamabad

इस्लामाबाद:(Islamabad) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नौ मई की घटनाओं को लेकर सैन्य कोर्ट में सुनवाई संभव है। इसकी पुष्टि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की नौ मई की घटनाओं में संलिप्तता के प्रमाण मिलने पर उनके खिलाफ सैन्य अदालत में सुनवाई हो सकती है। हालांकि, इमरान के विरुद्ध अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

रक्षा मंत्री से पहले गृह मंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री नौ मई की घटना के सूत्रधार थे। नौ मई को इस्लामाबाद में इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले किए थे। तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध कैबिनेट ने आर्मी एक्ट के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट मामले में ट्रस्टी के रूप में सात जून को अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। बुशरा बीबी का बयान एक गवाह के रूप में दर्ज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments