भाजपा सरकार की कार्रवाई ने दर्शाया कि देश में अघोषित आपातकाल
हिसार: (Hisar)आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने दिल्ली व हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों, महिलाओं व पहलवानों के साथ की गई ज्यादती को तानाशाही का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण ने अंग्रेजी शासन की याद ताजा कर दी है और साबित कर दिया है कि देश व प्रदेश में अघोषित आपातकाल है।
दिल्ली में हुए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मनोज राठी ने सोमवार को कहा कि रविवार को पहलवानों के समर्थन में महिला पंचायत होनी थी लेकिन इससे पहले ही जहां दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लेकर उनके टेंट उखाड़ दिए वहीं हरियाणा पुलिस ने भी दिल्ली जाने वाले किसानों, महिलाओं व अन्य संगठनों के नेताओं को हिरासत में लेकर दिन भर थानों में बैठाए रखा।
एक तरफ सरकार कहती है कि अपनी बात रखने व विरोध प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है लेकिन दूसरी तरफ ऐसी कार्रवाई करके सरकार इस अधिकार को भी छीन रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में लोकतंत्र अब केवल कहने मात्र का रह गया है और वास्तव में सरकार ने लोकतंत्र का गला घोटकर अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है।
मनोज राठी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के इन्हीं क्रियाकलापों की वजह से अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध होने लगा है। सरकार के मुखिया एक बाहुबली को बचाने के लिए खुद बाहुबली बनते जा रहे हैं, जिसका उदाहरण रविवार को देखने को मिला।