Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeReligionHaridwar: बोल बम के जयकारों और आकर्षक कांवड़ों के साथ कांवड़ियों के...

Haridwar: बोल बम के जयकारों और आकर्षक कांवड़ों के साथ कांवड़ियों के रंग में रंगी धर्मनगरी

Haridwar

विभिन्न राज्यों से आए कांवड़िये गंगाजल लेकर हो रहे अपने गंतव्यों को रवाना

हरिद्वार:(Haridwar) धर्मनगरी में चारों ओर बोल बम के जयकारे लग रहे हैं। विभिन्न राज्यों से आए कांवड़िये आकर्षक कांवड़ों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

शनिवार को कांवड़ मेले का पांचवा दिन है। कांवड़ मेले के रंग में रंगी धर्मनगरी में चारों से ओर भोले के भक्त दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। अभी तक विभिन्न राज्यों से आए लाखों कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।

आज हरिद्वार से दिल्ली के लिए भोले की आकर्षक कांवड़ बैरागी कैंप से अपने गंतव्य को रवाना हुई है। इस आकर्षक कांवड़ में भोले की बहुत बड़ी मूर्ति लगाई गई है। इसके अलावा गणेश भगवान, भैरव बाबा और दो हाथियों की मूर्ति भी लगाई गई हैं, जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

पुलिस और प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर कांवडि़यों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं। कांवड़ पटरी मार्ग पर प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्थाएं बनाई गई। राजस्थान से आए कांवडि़ए रामकुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले को लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है। कहीं भी अव्यवस्था नहीं है। हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे दीपक सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन कांवड़ पटरी मार्ग पर पूरी तरह से अलर्ट है। सभी व्यवस्थाएं प्रशासन की ओर से पूर्ण की गई हैं। दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचे राजकुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से बारिश से होने वाले जलभराव से बचने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं। कई स्थानों पर कीचड़ फैला हुआ था, जिससे कांवड़ियों को पैदल निकलने में दिक्कतें उठानी पड़ रही थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments