गाजियाबाद:(Ghaziabad) लखनऊ में बुधवार को कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की हत्या के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलों की अदालतों में भले ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दे रखे हो लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार को मोबाइल कारोबारी मुकेश गोयल हत्याकांड के आरोपित अंकित ने पुलिस को गच्चा देते हुए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। खास बात यह है कि अंकित अधिवक्ता के ड्रेस में अदालत पहुंचा और पुलिस उस पर शक तक नहीं कर सकी।
अंकित पर करीब 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह मुरादनगर के मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड में वांछित चल रहा था। वह मसूरी थाना क्षेत्र में नूरपुर गांव का रहने वाला है। अंकित पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। मुरादनगर कस्बे में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल की हत्या के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया था।
मुकेश गोयल हत्याकांड का एक अन्य आरोपी को पुलिस ने हाल ही में मुठभेड़ के दौरान गंग नहर के किनारे मार गिराया था। इसी हत्याकांड में अंकित भी वांछित चल रहा था और पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। बताया जाता है कि गाजियाबाद कोर्ट में भी अंकित सरेंडर ना करें इसके लिए पुलिस चौकस थी लेकिन उसने पुलिस की चौकसी को धता बताते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया।