
गडचिरोली। जिले में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। 17 सितंबर को एटापल्ली तहसील के मोदस्के जंगल में हुई मुठभेड़ में गडचिरोली पुलिस और सीआरपीएफ 191 बटालियन की संयुक्त टीम ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। मौके से एक ऑटोमैटिक एके-47 राइफल, एक आधुनिक पिस्टल, जिंदा कारतूस और बड़ी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की गई। गडचिरोली पुलिस को सूचना मिली थी कि गाट्टा दस्ते के कुछ नक्सली मोदस्के जंगल में छिपे हुए हैं। इसके बाद अहारी से पांच सी-60 टीमें भेजी गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्य साई कार्तिक के नेतृत्व में गाट्टा जाम्बिया पुलिस स्टेशन और सीआरपीएफ ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिस पर जवाबी कार्रवाई में दो महिला नक्सली मारी गईं। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की गहन तलाशी ली गई। पुलिस का कहना है कि इस अभियान से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है और इस क्षेत्र में एंटी-नक्सल ऑपरेशन फिलहाल जारी है।