मुंबई। बृहंमुंबई महानगरपालिका जी-दक्षिण विभाग के अंतर्गत आने वाले सासमिरा स्वास्थ्य केंद्र के तत्वाधान में बीडीडी चाल वर्ली, मुंबई में नागरिकों हेतु मुफ्त चिकित्सा शिविर मंगलवार दि ०१ अगस्त एवं बुधवार ०२ अगस्त २०२३ को आयोजित की गई। जिसका मार्गदर्शन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते एवं सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रियंका ने किया। चिकित्सा शिविर में सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ सिद्धार्थ जैसवाल, समाज विकास अधिकारी राजेश अशोक सुरवाडे, मलेरिया संनिरिक्षक सुनील मोरे, मलेरिया संनिरीक्षण अन्वेषक विनय कुमार शर्मा, उन्मेष कामतेकर, तुषार शिंदे, पी एच एन श्रीमती रत्ना गावडे, ए एन एम सिद्धि राऊत, आशा सेविका विजया बाने, निर्मला जैसवार, सी एच व्ही जयश्री वाघोतकर, सुमन बुडका, ऊषा शिंदे, प्रभा गोन्डलेकर, श्रेया मोरे का अतुलनीय योगदान रहा। शिविर का लाभ टाटा कंट्रक्शन नवीन इमारत बांधकाम मजदूर एवं बीडीडी चाल १८,१९,२० के नागरिकों ने लिया।