Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHealth & Fitnessजी-दक्षिण विभाग द्वारा गौरी विसर्जन स्थल पर मुफ्त चिकित्सा शिविर

जी-दक्षिण विभाग द्वारा गौरी विसर्जन स्थल पर मुफ्त चिकित्सा शिविर

मुंबई। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग जी-दक्षिण मुंबई द्वारा गौरी विसर्जन एवं 5 वें दिन की गणपति विसर्जन के शुभ अवसर पर शनिवार दिनांक 23 सितंबर 2023 को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी.मोहिते एवं संयोजन डॉक्टर प्रियंका भोये तथा समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाडे ने किया।सार्वजनिक गणेश विसर्जन स्थल क्लेवेलेन्ट जेट्टी एवं बटेरी जेट्टी सहित नागरिकों की सुविधा को देखते हुए वार्ड के कई ठिकानों लोटस जेट्टी, पी बालू जेट्टी मार्ग, नरीमनभट्ट जेट्टी, तारे गल्ली जेट्टी पर विसर्जन हेतु व्यवस्था की गई थी। उक्त स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर महेश कारले,डॉ अजीत कलवार, डॉ गोरख कोली, डॉ गणेश हार्वे, डॉ राजेश देवेंद्र, डॉ प्रज्योत चौहान, डॉ साक्षी जोशी, डॉ सलमान कुरैशी,डॉ अमोल दरोई, डॉ नेहा सोनसुरकर,डॉ विजया सदवेलकर,डॉ ओमकार चोचे, डॉ गणेश बर्वे सहित सर्वेलेंस मलेरिया से विनय कुमार शर्मा, किरण सोनावने, तुषार शिंदे,‌ उन्मेश कामतेकर, सुनील कर्पे, प्रदीप राठौर, संतोष इंदुलकर, चैतन्य रावल, प्रतीक आंब्रे, शैलेश रहाटे मुख्य रूप से उपस्थित थे। निरिक्षणकर्ता अधिकारियों में वरिष्ठ निरीक्षक अनिल धुरी, समीर गव्हनकर, नितीन कुलकर्णी, दीपक बारिया एवं सहायक कर्मचारियों में सीडिओ सुरवडे सत्यजित, सुर्वे चंद्रकांत, मनोहर साबले, सुनीता किर्वे, संतोष बोडके, संतोष बोडके, लक्ष्मण साबले, अनिकेत जाधव, संतोष प्रभुलकर, विलास काकडे, विश्वनाथ सांगले, लक्ष्मण साबले, मनोहर साबले, प्रिया राणे, विनोद पंसेकर आदि का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त शिविर का लाभ हजारों नागरिकों ने लिया तथा हजारों की संख्या में गणेश एवं गौरी की मूर्तियां विसर्जित की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments