Thursday, March 28, 2024
Google search engine
HomeCrimeएफडीए का सहायक आयुक्त देसाई १० हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एफडीए का सहायक आयुक्त देसाई १० हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

FDA Commissioner Abhimanyu Kale

मुंबई। महाराष्ट्र अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) के पुणे मंडल के खाद्य विभाग में कार्यरत सहायक आयुक्त को भ्रष्टाचार
निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने १० हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया हैं। भ्रष्ट व रिश्वतखोर सहायक आयुक्त पर चतुरश्रृंगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। हिरासत में लिए गए सहायक आयुक्त का नाम साहेब एकनाथराव देसाई है। इस संबंध में ५४ वर्षीय एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग में शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपनी कंपनी के माध्यम से लैक्टोज बेचने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। लेकिन लाइसेंस देने के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य) साहेब देसाई ने रुपये की मांग की। उसके बाद जब उसने १० हजार रुपये की रिश्वत ली, तो एसीबी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे और पुणे एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब से एफडीए आयुक्त पद पर पुनः अभिमन्यु काले की वापसी हुई हैं तब से एफडीए में भ्रष्टचार का ग्राफ बढ़ा हैं और अधिकारी बड़े पैमाने पर लाइसेंस देने के नाम पर खाद्य कम्पनियों व मेडिकल स्टोर्स से मोटी वसूली कर रहे हैं। जिनके पीछे ऊपर बैठे अधिकारियों संरक्षण हैं। जो जांच का विषय हैं। कभी कभी कोई हिम्मत दिखाकर एसीबी से शिकायत करता हैं। बाकी तो लुट जारी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments