
ठाणे। ठाणे के घोड़बंदर रोड स्थित गायमुख घाट इलाके में बुधवार सुबह भारी वाहनों की टक्कर से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें ठाणे यातायात शाखा के एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अधिकारी को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर पर तीन और बाएं पैर में पांच टांके आए हैं। हादसा तब हुआ जब वापी (गुजरात) से 23 टन प्लास्टिक बैग लेकर न्हावाशेवा बंदरगाह जा रहा एक कंटेनर ट्रक गायमुख पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान मुंबई से गुजरात की ओर 16 टन की मशीन ले जा रहा दूसरा कंटेनर ट्रक उससे टकरा गया। टक्कर के दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारी नाइक तड़वी पास में मौजूद थे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कारण घोड़बंदर घाट से फाउंटेन और नवघर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और भारी जाम की स्थिति बन गई। ठाणे यातायात पुलिस, ठाणे नगर निगम आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तेल रिसाव को नियंत्रित करने के लिए जेट पाइप का इस्तेमाल किया।