Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentशाहरुख खान से फैन ने मांगा OTP, रिप्लाई में मुंबई पुलिस ने...

शाहरुख खान से फैन ने मांगा OTP, रिप्लाई में मुंबई पुलिस ने किया ऐसा ट्वीट, पढ़कर छूट जाएगी हंसी

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ एक फैन ने सोशल मीडिया पर मजाक करने की कोशिश की. इस बीच मुंबई पुलिस ने इस शख्स को ऐसा जवाब दिया, जिसे पढ़कर आपको भी मजा आ जाएगा. बता दें कि शाहरुख खान ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर आस्क मी सेशन पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर फैन्स एक्टर से कई सवाल करते हैं जिसका वे काफी मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं. शाहरुख खान से एक सोशल मीडिया यूजर ने आस्क मी सेशन के दौरान पूछा, ‘सर एक ओटीपी आया होगा…जरा बताना’. फैन के इस सवाल पर एक्टर ने भी काफी मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

उन्होंने ट्वीट के रिप्लाई में लिखा,’बेटा मैं इतना फेमस हूं कि मुझे ओटीपी नहीं आते. मैं जब ऑर्डर करते हूं तो वेंडर्स सामान सीधा भेज देते हैं. तुम अपना देख लो’. एक्टर के इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने भी काफी फनी अंदाज में जवाब देते हुए लिखा,100. बता दें कि ये मुंबई पुलिस का टोल फ्री नंबर है.

बड़े पर्दे पर जल्द वापसी करने वाले हैं शाहरुख खान
आपको बता दें कि एक लंबे ब्रेक के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं. हालांकि रिलीज से पहले उनकी नई मूवी ‘पठान’ विवादों में घिर गई. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान एजेंट बने हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन हैं. बता दें कि दीपिका पादुकोण ने साल 2007 की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. फिर उन्होंने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी साथ काम किया. तीन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने ट्विटर फैन्स के अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक्टर से एक फैन ने मजाक करते कहा कि सर मौसम ज्यादा दिन तक मत बिगाड़ देना. कपड़े सुखाने होते हैं. इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘हां, हम इसका ध्यान रखेंगे, वरना किचन में टांग लेना.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments