
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को यहां अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात की। शिवसेना के सभी सातों नवनिर्वाचित सांसदों श्रीकांत शिंदे, नरेश म्हास्के, प्रतापराव जाधव, संदीपन भूमरे, धैर्यशील माने, रवींद्र वाइकर और श्रीरंग बारणे ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर उनसे मुलाकात की। हार का सामने करने वाले शिवसेना के सांसद संजय मांडलिक व राहुल शेवाले, निवर्तमान सांसद कृपाल तुमाने और पार्टी के विधायक व प्रवक्ता संजय शिरसत भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं। महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे के तहत शिवसेना ने 15 सीट पर चुनाव लड़ा था और सात पर जीत हासिल की। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने मंगलवार को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर जीत हासिल की।