
मुंबई। महाराष्ट्र में एक जिले और मुंबई के 7 रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव कर दिया गया है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने बुधवार को मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों और एक जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जानकारी के अनुसार, अहमदनगर का नाम अब से ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर’ होगा. वहीं सात रेलवे स्टेशनों के नाम में भी बदलाव किया गया ह दरअसल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। यह बैठक सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई। जहां उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद थे। कैबिनेट बैठक में सात रेलवे स्टेशनों और एक जिले का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। वहीं, काफी दिनों से धरने पर बैठे आशा वर्कर्स को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। उनके मासिक वेतन में 5,000 रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं, महाराष्ट्र कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए 2.5 एकड़ जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए बजट प्रस्ताव महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले बजट सत्र में राज्य के बजट में पहले ही किया जा चुका था।
किन-किन रेलवे स्टेशनों के बदले नाम?
करी रोड का नाम- लालबाग स्टेशन होगा
सैंड हस्ट रोड का नाम- डोंगरी स्टेशन होगा
मरीन ड्राइव का नाम- मुंबा देवी स्टेशन होगा
चर्नी रोड का नाम- गिरगांव स्टेशन होगा
कॉटन ग्रीन का नाम- काला चौकी स्टेशन होगा
डोकयार्ड रोड का नाम- माजगांव स्टेशन होगा
किंग सर्कल का नाम- तिर्थकर पार्श्वनाथ स्टेशन होगा
बता दें इसके पहले औरंगाबाद जिले का नाम ‘संभाजी नगर’ और उस्मानाबाद का नाम ‘धाराशिव’ रखा गया था.




