देश में बेरोजगारी का आलम यह है कि वह बहुत अधिक बढ़ कर 56 प्रतिशत हो गई है। केंद्र सरकार के सभी विभागों में कई कई लाख पोस्ट रिक्त हैं लेकिन दो करोड़ को प्रति वर्ष रोजगार देने का मोदी की गारंटी कभी पूरी करने के लिए सोचा ही नहीं गया। उलटे जितनी नौकरियां कोविद महामारी में नहीं गई। उससे अधिक नौकरियां नोटबंदी खा गई। तीन लाख कंपनियां बंद हो गईं।सेना में बीस हजार अधिकारियों के पद खाली हैं। रेलवे में पांच लाख पद तो फोर्थ ग्रेड में कम हैं।सचिवालय में हो चाहे जिस किसी विभाग में लाखों पद रिक्त हैं। राज्यसराकारों के यहां भी तमाम पोस्ट आज भी खाली हैं। बेरोजगारी में उत्तर प्रदेश बिहार सबसे आगे है लेकिन हरेक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने से पद भरे नहीं जा सके हैं जिससे सरकारों के काम काज पर बुरा असर पड़ा है। दो करोड़ रोजगार देने की मोदी गारंटी कभी पूरी न होने से बेरोजगारी में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मोदी ने बिना सेना से मशविरा किए ही अग्निवीर योजना शुरू की थी। शहादत उनकी भी हो रही है लेकिन वह सम्मान नहीं मिल रहा जो फौजी पाते हैं। मात्र चार साल की नौकरी फिर बेरोजगारी।दरअसल अग्निवीर योजना इजरायल की तर्ज पर लागू किया गया। ताकि उनका उपयोग गजवा ए हिंद के खिलाफ किया जा सके।फौज में भर्ती हो ही नहीं रही। अग्निवीर योजना युवाओं के साथ छल है।अन्याय है। सोचिए लाखों युवा चार साल बाद क्या करेंगे?फिर वही बेरोजगारी अग्निवीरों के सामने उठ खड़ी होगी। लोकसभा स्पीकर द्वारा अग्निवीर योजना के लिए विपक्ष ने मामला उठाया तो स्पीकर ने मना कर दिया। कहा हर बात संसद में नहीं उठाई जा सकती।स्पीकर बीजेपी के एजेंट की तरह कहने लगे विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। राहुल गांधी युवाओं की समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रस्ताव किया लेकिन मोदी सरकार ने मामला उठाने से मना कर दिया।राहुल गांधी ने छः लोगों पीएम मोदी ,अमित शाह,अडानी अंबानी आरएसएस मोहन भागवत और सुरक्षा सलाहकार द्वारा सरकार चलाने की बात कहते हुए कहा कि जिस तरह आईटी, सीबीआई और ईडी अजीत डोभाल चलाते है जो विपक्ष के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ बेजा इस्तेमाल कर उन्हें बीजेपी में लाया गया। राहुल गांधी ने किसानों मजदूरों शिक्षित बेरोजगार युवाओं, जीएसटी की चर्चा करते हुए छः लोगों द्वारा सरकार चलाने के साथ खुद को चक्रव्यूह में फंसाने की बात स्पीकर द्वारा रोकने टोकने के बाद कहा, जिस तरह अभिमन्यु को आठ महारथियों ने मार दिया। उसी तरह ये छः लोग राहुल गांधी को घेरे हुए बताया। विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे। केंद्र की मोदी सरकार, डबल इंजन वाली बेसमेंट में पानी भरने से आईएएस कि तैयारी करने वाले कोचिंग क्लासेस चलती रही हैं। पानी भरने से कई छात्रों की मृत्यु होने का मुद्दा संसद में गूंजा। राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना बंद करने, पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच और लीक करने वालों को दंडित करने, एमएसपी का बिल किसान हित में लाकर पास करने का दावा भी कर दिया। निश्चित ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर निष्पक्ष जांच कर दंडित करने की बात की