
पुणे। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने यहां 50.65 करोड़ रुपये मूल्य का 101.31 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘मेथाक्वालोन’ बरामद किया और इसकी तस्करी में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीआरआई की क्षेत्रीय इकाई ने 22 अगस्त को पुणे में तेलंगाना नंबर प्लेट वाली एक कार को रोका, जिसमें उसे प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा मादक पदार्थ मिला। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह ‘मेथाक्वालोन’ था, लेकिन उसका फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान डीआरआई ने स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।