हरियाणा :(Drone training) विज्ञान की उन्नति के साथ-साथ कृषि भी आधुनिक हो गई है। अब किसान पारंपरिक तरीके से नहीं बल्कि तकनीक से खेती कर रहे हैं। इससे उत्पादन पहले की तुलना में बढ़ा है, जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि हुई है। खासकर अब ड्रोन का इस्तेमाल खेती में हो रहा है। ड्रोन से फसलों पर कीटनाशकों और रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है। इसलिए समय की बचत के साथ-साथ खेती की लागत भी कम हुई है। वहीं, सरकार किसानों को ड्रोन उड़ाने की मुफ्त ट्रेनिंग दे रही है।
इस बीच खबर है कि हरियाणा सरकार ने कृषि में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए किसानों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार का मानना है कि ड्रोन के इस्तेमाल से कृषि में क्रांति आएगी। इसके लिए हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को मुफ्त ड्रोन प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। खास बात यह है कि अभी प्रदेश भर में केवल 500 युवाओं और किसानों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाने वाला है। उसके लिए किसानों और युवाओं को आवेदन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो चुकी है
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने ड्रोन ट्रेनिंग के लिए उम्र सीमा भी तय कर दी है. केवल 18 से 45 वर्ष की आयु के लोग ही ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके साथ ही प्रशिक्षु 10वीं पास होना चाहिए। जो किसान 10वीं पास नहीं हैं वे प्रशिक्षण नहीं ले सकेंगे। दिलचस्प बात यह है कि प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो चुकी है। ड्रोन प्रशिक्षण लेने के इच्छुक किसान घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून है। यानी किसान अगले महीने 13 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
इस नंबर पर कॉल
किसान भाई www.agriharyana. आप hov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको इससे संबंधित और जानकारी चाहिए तो आप टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं।