धर्मशाला:(Dharamshala) देवधर इंटर जोनल क्रिकेट ट्राॅफी के लिए नॉर्थ जोन टीम में हिमाचल प्रदेश से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों में ऑलरांउडर ऋषि धवन के अलावा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा, मंयक डागर तथा शुभम अरोड़ा शामिल हैं। इन चारों में से ऋषि धवन और वैभव अरोड़ा को टीम में जगह मिल गई है, जबकि मंयक डागर व शुभम अरोड़ा को स्टैंडबाई पर रखा गया है। वहीं एचपीसीए के कोच रजनीश मेहता को नॉर्थ जोन टीम का ट्रेनर नियुक्त किया गया है।
बीसीसीआई की ओर से आयोजित की जाने वाले देवधर इंटर जोनल क्रिकेट ट्राॅफी के सभी मैच पुडडुचेरी में खेले जाऐंगे। प्रतियोगिता के लिए पांच जोन बनाए गए हैं, जिनमें नॉर्थ जोन के अलावा साउथ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन तथा सेंट्रल जोन शामिल हैं। प्रतियोगिता के लीग मैच 24 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि फाइनल 3 अगस्त को खेला जाएगा।
इस क्रिकेट ट्राॅफी के लिए एचपीसीए से चार खिलाड़ियों के चयन पर एसोसिएशन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि यह गर्व की बात है कि नॉर्थ जोन टीम में हिमाचल के चार खिलाड़ियों को मौका मिला है।