Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedडालमिया लायंस एडमिनोत्सव - 2023" स्वर्णीम जल्लोष

डालमिया लायंस एडमिनोत्सव – 2023″ स्वर्णीम जल्लोष

मुंबई: लायंस क्लब ऑफ मालाड बोरिवली कॉलेज चारिटी ट्रस्ट संचालित प्रहलादराय डालमिया लायंस वाणिज्य व अर्थशास्त्र महाविद्यालय के स्वर्ण महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में शिक्षकेतर कर्मचारियों हेतु आयोजित आंतरमहाविद्यालयीन सांस्कृतिक व क्रीडा स्पर्धा  “डालमिया लायंस एडमिनोत्सव- 2023” में ४० विविध महाविद्यालय के ४५० शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर सहभाग लिया. एडमिनोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय व्यवस्थापन समिति के विश्वस्त लायन अनिल टिब्रेवाल, माननीय सचिव लायन कन्हैयालाल सराफ, उपसचिव लायन विकास सराफ, मुख्य अतिथि व मुंबई विश्वविद्यालय एनरोलमेंट व एलिजिबिलिटी विभाग की उप कुलसचिव श्रीमती सुवर्णा महाडिक, विशेष अतिथि व प्रसिद्ध कबड्डी खिलाडी श्रीमती गौरी वाडकर व् बैंक ऑफ़ इंडिया के मुंबई नार्थ ज़ोन के मैनेजर श्री नारायण देव सिंह, प्रभारी प्राचार्य डॉ. किरण माने, वरिष्ठ महाविद्यालय उप प्राचार्या डॉ. माधवी निघोस्कार, स्वयं वित्त सहाय्यित पाठ्यक्रम उप प्राचार्या श्रीमती सुभाषिनी नायकर, कनिष्ठ महाविद्यालय प्रभारी श्रीमती किरण मिश्रा व श्री अनिल बागडे व प्रबंधक श्री जे. व्ही. गोम्स ने उपस्थित रहकर स्पर्धकों को शुभकामनाएं दी. समारोह का सूत्र संचालन श्री राजेश दुबे व आभार प्रदर्शन श्री जयप्रकाश यादव ने किया. इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में विजेता इस प्रकार रहे :- बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता – विजेता पी. वि. पी. महाविद्यालय व् उप-विजेता नगीनदास खांडवाला महाविद्यालय. कॅरम (पुरुष एकल) – विजेता हीरालाल गोहिल, मुलुंड महाविद्यालय व उप-विजेता वलकेश राउत नालंदा नृत्य कला महाविद्यालय. कॅरम  (पुरुष युगल) – विजेता हीरालाल गोहिल व् अभिजीत पवार , मुलुंड महाविद्यालय व उप-विजेता राजेश पांचाल व् मनोज माने, शैलेन्द्र महाविद्यालय. कॅरम (महिला एकल) – विजेता उज्वला पाटोले नगीनदास खांडवाला महाविद्यालय व उप-विजेता पदक कल्पना दिवेकर नगीनदास खांडवाला महाविद्यालय. कॅरम (महिला युगल) – विजेता उज्वला पाटोले व कल्पना दिवेकर नगीनदास खांडवाला महाविद्यालय व उप-विजेता चित्रावती डिसूज़ा व हेमलता सरमलकर, भानुबेन नानावटी महाविद्यालय. रंगोली – विजेता पूजा चव्हाण, मीठीबाई महाविद्यालय, उप-विजेता  विलास भाला, भवंस महाविद्यालय व तृतीय पदक नितिन मिराशी, एन. एस. एस. महाविद्यालय. मेहंदी – विजेता अदिति लाड़, नगीनदास खांडवाला महाविद्यालय, उप-विजेता  अनीता गुप्ता, एम् डी शाह महिला महाविद्यालय व तृतीय पदक प्रणाली जुवाडकन आर. जे. महाविद्यालय. बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट – विजेता संदीप ढवले मुलुंड महाविद्यालय, उप-विजेता  जाग्रति राठोड एन. के. महाविद्यालय व तृतीय पदक माधवी शेडगे आर. एस. महाविद्यालय. वन मिनिट गेम – विजेता शिखा पांडे, एम् डी शाह महिला महाविद्यालय, उप-विजेता विलास भाला, भवंस महाविद्यालय व तृतीय सुरेखा गुडीलू, तोलानी महाविद्यालय. म्यूजिकल चेयर – विजेता सुरेखा गुडीलू, तोलानी महाविद्यालय, उप-विजेता संगीता, सेंट् एण्ड्रूस महाविद्यालय व तृतीय प्रशांत सुर्वे एम्. एम्. पी. महाविद्यालय व प्रोत्साहनपर पुरस्कार विकास सावंत चेतना महाविद्यालय, तानाजी देशमुख सी. के. टी. महाविद्यालय, यशवंत केळकर ज्ञानसाधना महाविद्यालय. संगीत (एकल)- विजेता सुनील चौगुले, मुलुंड महाविद्यालय, उप-विजेता जोगीराज सिंह, एम् डी शाह महिला महाविद्यालय व तृतीय विजेता प्रह्लाद डांगले जे.एम.पटेल महाविद्यालय व प्रोत्साहनपर पुरस्कार विकास सावंत चेतना महाविद्यालय, तानाजी देशमुख सी के टी महाविद्यालय, यशवंत केळकर ज्ञानसाधना महाविद्यालय. संगीत (युगल) – विजेता प्रीतम गावड़े व् तुषार सोनवणे के. जे. सोमैया महाविद्यालय, उप-विजेता प्रीतम गावड़े व् चेतन शिंदे के. जे. सोमैया महाविद्यालय व तृतीय विजेता जोगीराज सिंह व संतोष कवले एम् डी शाह महिला महाविद्यालय. इसी अवसर पर महाविद्यालयीन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा श्री सत्यनारायण महापूजा का भी आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय व्यवस्थापन समिति के सदस्यों विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व् विद्यार्थियों ने शामिल होकर महाप्रसाद का लाभ लेते हुए “डालमिया लायंस अडमिनोत्सव – 2023” का विधिवत समापन किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments