मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) ने 65 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने बताया कि शरद पवार के नेतृत्व में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट), और एनसीपी (शरद पवार गुट) के बीच 85-85-85 सीटों के फॉर्मूले पर सहमति बनी है। 18 सीटों पर अन्य सहयोगी दलों के बारे में विचार किया जाएगा। एमवीए के इस सीट बंटवारे के अनुसार, 288 विधानसभा सीटों में से 255 पर तीनों दलों के बीच सहमति बन गई है, जबकि 33 सीटों पर अभी फैसला होना बाकी है। नाना पटोले ने कहा कि समाजवादी पार्टी सहित अन्य गठबंधन दलों के साथ बातचीत की जा रही है और कल तक इस बारे में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने भी 85-85-85 फॉर्मूले की पुष्टि की, जबकि सांसद अनिल देसाई ने कहा कि 33 सीटों पर कोई विवाद नहीं है और यह मुद्दा जल्द सुलझा लिया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीटों के बंटवारे को लेकर पहले खींचतान जारी थी, खासकर शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस के बीच। उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी 100 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थी, जबकि कांग्रेस इतनी सीटें देने के लिए राजी नहीं थी। इस विवाद के चलते एमवीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय भी तय नहीं हो पा रहा था।