चित्तौड़गढ़:(Chittorgarh) युवती के नाम की इंस्टाग्राम फेक आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड तरीके से इंस्टाग्राम आईडी से लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने वाले अज्ञात आरोपी को ट्रेस कर साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 23 मई को बेगूं थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हो रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी व उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने की नियत से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसके अश्लील फोटो वायरल कर रहा है। इससे उसकी सगाई के बाद ससुराल वाले भी परेशान है।
युवती ने इंस्टाग्राम आईडी ब्लॉक करने व सारे अपलोड किए हुए फ़ोटो डिलीट करने जा आग्रह किया था। मामले में साइबर थाने को तुरंत प्रकरण दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी रूप से साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी माल का नया गांव, मंडावरी तहसील बेगूं निवासी अंकुश कुमार पुत्र शिवलाल प्रजापत कुम्हार को भीलवाड़ा से डिटेन कर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।