
चंडीगढ़:(Chandigarh) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 27 मई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री मान ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब की कई जनकल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालती रही है। आरडीएफ मात्रा हो या फसलों की कीमतों में कमी, इनसे पंजाब को लगातार नुकसान हो रहा है।
पंजाब से जुड़े मामलों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। भगवंत मान ने इस संबंध में नाराजगी जताते हुए लिखा कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों का ख्याल नहीं कर रही है। किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मान के अतिरिक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नीति आयोग की इस बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया कि मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में नीति आयोग की इस बैठक में राज्य सरकार की ओर से कोई और शामिल होगा या नहीं।