नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया एजेंसी के सामने पेश होने के लिए सीबीआई मुख्यलाय सुबह 11 बजे पहुंचे थे। सिसोदिया पर आबकारी घोटाले में कथित तौर पर उनके जुड़ने का आरोप लगा है
आप ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन
सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, लोकतंत्र के लिए काला दिन! भाजपा की सीबीआई ने लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया है।
आठ घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार की सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे, जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें सीबीआई गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 19 फरवरी (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करने को लेकर दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए 26 फरवरी की तारीख दी थी।