मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई द्वारा जारी लुकआउट सर्कुलर नोटिस को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। एक्ट्रेस ने इसके साथ ही कोर्ट लुकआउट नोटिस को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड करने की भी अपील की है। रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें काम के सिलसिले में 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक दुबई की यात्रा करनी है। वह एक ब्रांड की एंबेसडर हैं और इसलिए उनका इससे जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होना जरूरी है। दिलचस्प है कि सीबीआई ने कोर्ट में रिया की इस याचिका का ना सिर्फ विरोध किया है, बल्कि अदालत से यह भी कहा है कि रिया चक्रवर्ती जिस ब्रांड के एंबेसडर होने की बात कर रही हैं, वह उससे नहीं जुड़ी हैं। सीबीआई के मुताबिक, उस ब्रांड की एंबेसडर कियारा आडवाणी हैं। हालांकि, जांच एजेंसी ने कोर्ट से इस मामले की पूरी जांच कर पुष्टि के लिए भी समय मांगा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को सूचित किया कि वह रिया चक्रवर्ती के ब्रांड से जुड़े होने के दावे की जांच कर रही है। ऐसे में जब एजेंसी को कुछ दिनों की मोहलत दी जाए और तब तक रिया को विदेश यात्रा की अनुमति ना दी जाए। वकील श्रीराम शिरसाट ने सीबीआई की ओर से जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस एससी चांडक की बेंच को बताया है कि एजेंसी उक्त कंपनी के साथ रिया के जुड़ाव के दावों की पुष्टि करने की प्रक्रिया में है। शिरसाट ने इसके साथ ही यह भी कहा कि सीबीआई को जो शुरुआती जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, रिया चक्रवर्ती उक्त फूड ब्रांड की एंबेसडर नहीं हैं, बल्कि कियारा आडवाणी हैं। मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत से अपील की कि इस बारे में अगली सुनवाई शुक्रवार, 22 दिसंबर को तय की जाए। लेकिन कोर्ट की बेंच ने साफ शब्दों में कहा कि वह कार्यवाही में कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। कोर्ट ने इसके साथ ही सीबीआई को रिया चक्रवर्ती के दावों की जांच के लिए समय दे दिया है। अदालत ने कहा कि यदि जरूरत पड़े तो रिया चक्रवर्ती 26 दिसंबर को हॉलीडे बेंच से संपर्क कर सकती हैं।