
उन्नाव (उत्तर प्रदेश)। बिहार से दिल्ली जा रही एक निजी कंपनी की बस एक्सप्रेस-वे मार्ग पर अचानक खराब हो गई, जिससे यात्रियों को करीब 14 घंटे तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह घटना रविवार देर रात बांगरमऊ क्षेत्र के गौरियाकला गांव के पास हुई, जब बस में अचानक तकनीकी खराबी आने पर चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक दिया। जानकारी के अनुसार, बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। चालक ने मौके पर ही बस की मरम्मत करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। इसके बाद नजदीकी कस्बे से मिस्त्री को बुलाया गया, मगर घंटों की मशक्कत के बाद भी बस को दुरुस्त नहीं किया जा सका। सोमवार दोपहर करीब दो बजे तक बस सड़क किनारे ही खड़ी रही, जिससे यात्री थकान, भूख और असुविधा से जूझते रहे। इस बीच, यात्रियों की हालत देखकर स्थानीय लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया। एक दुकानदार ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए अपनी दुकान का सामान लेकर मौके पर पहुंचकर अस्थायी रूप से तिरपाल बिछाकर दुकान सजा दी। यात्रियों ने वहां से दैनिक जरूरत की चीजें खरीदीं और कुछ समय के लिए राहत महसूस की। लगभग 14 घंटे बाद बस कंपनी की ओर से दूसरा वाहन भेजा गया, जिसमें यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। स्थानीय प्रशासन ने भी स्थिति की जानकारी लेकर यह सुनिश्चित किया कि यात्रियों को किसी प्रकार की और असुविधा न हो।




